मतदान दिवस के दिन जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित होगा वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित लोकसभा आम चुनाव 2024 के बहुउद्देशीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, सी विजिल, सोशल मीडिया एवं पेड न्यूज प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रकोष्ठों में नियुक्त कार्मिक अपनी जिम्मेदारियां का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें।
मतदान दिवस के दिन जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित होगा वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने कहा कि 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस के दिन जनसंपर्क कार्यालय में वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हो रही है निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन जनसंपर्क कार्यालय में आमजन का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम योगबाला सुंडा को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान दिवस के दिन सिर्फ ड्यूटी में नियुक्त कार्मिक ही जनसंपर्क कार्यालय में प्रवेश करें तथा इन सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों का पास जारी होने के बाद ही प्रवेश दिया जाए।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ बलदेव धोजक, कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी योगबाला सुंडा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक एसएन चौहान, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।