ताजा खबरसीकर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

Avertisement

मतगणना दिवस को यातायात की समुचित व्यवस्था करने के दिये निर्देश

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने शनिवार को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सीकर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि मतगणना के दिन इस प्रकार की व्यवस्था की जाये कि श्री कल्याण सर्किल से बजरंग कांटे तक अनावश्यक रूप से लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो। इस कार्य के लिए बेरीकेडिंग की व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये जा चुके है। सबसे पहले पोस्टल बैलट काउंट किए जाएंगे इसके बाद ही ईवीएम के राउंड शुरू होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिए थ्री लेयर की सिक्योरिटी लगाई गई है। लायन ऑर्डर लागू होते ही एडिशनल फोर्स तैनात की जाएगी। 4 जून को कल्याण सर्किल व बजरंग कांटा से लेकर एसके गर्ल्स कॉलेज तक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा। इस एरिया में सिर्फ अधिकृत व्हीकल्स ही प्रवेश करेंगे। कर्मचारियों की एंट्री के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं।
गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कूलर, ठंडा पीने का पानी, एसी लगाई जाएगी। कॉमन एरिया में टेंट लगाकर ऊपर से बंद किया जाएगा ताकि धूप न लगे। हर विधानसभा व बूथ के हिसाब से अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं। मतगणना पूरे तरीके से पारदर्शी होगी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, नीमकाथाना अनिल महला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, आठो विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी, व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button