Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – तेज अंधड़ के साथ हुई झमाझम बारिश ने की राहत प्रदान

बारिश होने से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से मिली राहत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। शनिवार दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। दोपहर बाद आंधी आई तथा झमाझम बारिश हुई, जिससे ठंडा हो गया। लोगों को प्रचंड गर्मी से भी राहत मिली। तीन दिन पहले जहां तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया था। वहीं शनिवार को पारा 43 डिग्री के पास रहा। रात आंधी के बाद हल्की बारिश हुई, जिससे रात का मौसम भी ठंडा हो गया। शनिवार को आई तेज आंधी के कारण राजगढ़ रोड पर स्थित फार्म हाउस पर टीन शेड उड़ गया। टीन शेड के अंदर कट्टों में डालकर रखे गेहूं, सरसों और मैथी खराब हो गई। टीनशेड उड़कर दूर जाकर खेतों में गिर गए। फार्म हाउस के मालिक मोहनलाल त्रिवेदी ने बताया कि आंधी से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। कट्टों में रखी फसलें खराब हो गई हैं। बदले मौसम से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button