झुंझुनूताजा खबर

जिले के प्रभारी सचिव भानुप्रकाश ऐटरू ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की

स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण में देरी पर नाराजगी जताई

झुंझुनूं, जिले के प्रभारी सचिव आईएएस भानुप्रकाश ऐटरु बुधवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उन्हें जिले की प्रगति से अवगत करवाया। ऐटरु ने युवा संबल योजना में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण में देरी पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ऐटरु को चिरंजीवी योजना और खाद्य सुरक्षा योजना में भी जिले की प्रगति के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में जिले से 50 हजार से अधिक नए नाम जोड़े जाएंगे। वहीं लम्पी रोग पर नियंत्रण के बारे में जानकारी दी कि जिले में पिछले 10 दिन से एक भी पशु की लम्पी रोग से मौत नहीं हुई है। सानिवि के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में 72 किमी सड़क के पेचवर्क का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 62 किमी सड़क पर पेचवर्क का कार्य पूरा हो चुका है। ऐटरु ने शहरी नरेगा की भी विस्तार से समीक्षा की। ऐटरु ने बैठक में अधिकारियों से प्रगति जानने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिप सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, सामा. न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, एवीवीएनएल के एसई बीएस शेखावत, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button