ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजौर ने जिला मुख्यालय पर किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में जिले के नवनियुक्त कार्मिकों को दिए वेलकम किट

प्रधानमंत्री आवास योजना— ग्रामीण के लाभार्थियों को वितरित किये आवास स्वीकृति प्रमाण—पत्र

सीकर, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम,मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि हस्तांतरण व गृह प्रवेश के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद सभागार में हुआ। कार्यक्रम में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, उप जिला प्रमुख तारांचद धायल सहित जनप्रतिधियों ने जिले के 308 नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए प्रतीक स्वरूप आवास की चाबी सौपी तथा जिले के 20 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवीन आवास की स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत ​अभियान के तहत देश में लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाकर देश की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम किया है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल,जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र सिंह पुरोहित, सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button