18 लाख लाभार्थियों को ₹74 करोड़ का सीधा हस्तांतरण
नवंबर माह में अन्नपूर्णा फूड पैकेट का एक अतिरिक्त किट किया जाएगा वितरित
नीमकाथाना, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उम्मेद स्टेडियम जोधपुर से वर्चुअल रूप से लाभार्थियों से जुड़े । इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान लाभार्थी उत्सव में उन्होंने बटन दबाकर एक साथ सभी जिलों के 18 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में अगस्त माह तक की लगभग ₹74 करोड़ रुपए गैस सिलेंडर की सब्सिडी हस्तांतरित की । आगामी त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना” के लाभार्थी परिवारों को नवंबर माह में एक-एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट” उपलब्ध करवाने की घोषणा की । जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने लाभार्थियों से संवाद किया एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर सिंह, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़, तहसीलदार महेश ओला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी मुकेश गाड़ोदिया सहित सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे ।