चूरू, राजस्थान दिवस के उपलक्ष में राजस्थान संस्कृति महोत्सव कार्यक्रमों का जिला स्तर पर 29 एवं 30 मार्च को आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आकर्षक गतिविधियां होंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि 29 मार्च को सवेरे 6 बजे से नेचर पार्क में योग एवं मेडिटेशन का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सवेरे 10.15 बजे सूचना केंद्र में राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रदर्शनी शुरू होगी जो 30 मार्च तक चलेगी। 29 मार्च को शाम 7 बजे पुलिस लाइन मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 30 मार्च को सवेरे 7.30 बजे हेरिटेज वाॅक आयोजित होगी, जिसके तहत पर्यटन महत्व के विभिन्न स्थलों का भ्रमण होगा। 30 मार्च को सवेरे 10 बजे मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, साफा बांधना आदि प्रतियोगिताएं नेर पार्क में होंगी। 30 मार्च को शाम 7 बजे पुलिस लाइन मैदान में लोक संस्कृति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि आयोजनों के बेहतर प्रबंधन के लिए समस्त कार्यक्रमों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। नगर परिषद आयुक्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है तथा साफ-सफाई, रोशन व्यवस्था, टेंट बैनर आदि की व्यवस्था के निर्देश प्रदान किए गए हैं। सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजनों के लिए पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप सिंह को समग्र प्रभारी बनाया गया है।