सीकर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह गौदारा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उपनिदेशक राजेन्द्र चौधरी ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत सभी विभागो की भौतिक एवं वित्तिय प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं की सशक्तिकरण की दिशा में चल रही सभी योजनाओ एवं कानूनों की समन्वित प्रचार—प्रसार को आगामी कार्ययोजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.निर्मल सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं बालिका दिवस के अलावा जिला स्तरीय साल में दो बड़े कार्यक्रम महिला एवं बालिकाओं के लिए आयोजन करवाया जाये। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन नर्सिंग कर्मचारियों को प्रोग्राम के माध्यम से सम्मानित किया जाए। धर्मवीर मीणा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, पालनागृह अनाथालय आदि के लिए सनबोर्ड सभी एसडीएम ऑफिस जिला स्तरीय कार्यलय व कोर्ट में सनबोर्ड लगवाए जाने, इसके साथ ही सभी आंगनबाडी केन्द्रों में पोस्टर चिपकाए जाए व पम्पलेट के माध्यम से प्रचार—प्रसार करके, कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाए।
जिला स्तरीय टार्स फोर्स की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी शिशराम कूल्हरि, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लालचंद नहलिया, राजीविका परियोजना प्रबंधक अर्चना मौर्य, सहायक निदेशक लोक सेवाएं इंदिरा शर्मा, जिला स्तर पर संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र , इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की टीम उपस्थित रहीं।