ताजा खबरसीकर

सम्पर्क पोर्टल पर 90 दिनों से अधिक समस्त प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों,स्टार मार्क प्रकरणों, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल,विद्युत की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर 90 दिनों से अधिक प्रकरणों का आवश्यक रूप से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई—फाईल की लम्बित पत्रावलियों को तत्काल डिस्पोज करने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कोविड पेंशनरों का सत्यापन करवाने, शिक्षा विभाग को पेयजल विहीन विद्यालयों की सूची जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये ताकि इन विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन हो सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को उडान योजना में सेनेटरी नेपकिन का वितरण करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रशिक्षणाधीन आईएएस कृष्णा सांई,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी, एसीईएम मुनेश कुमारी, सीएमएचओ सीकर डॉ.निर्मल सिंह, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एडी जनसंपर्क पूर्णमल, डीएफओ रामावतार दूधवाल सहित विद्युत, पेयजल,पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, शिक्षा सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button