![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-07-at-9.35.22-PM-750x470.jpg)
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] पावर हाऊस रोड़ स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव शुभारंभ हुआ। कलश शोभायात्रा में 151 महिलाएं बड़ी संख्या में पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए।कलश यात्रा चावली माता मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों रामलीला मैदान, श्री रानी सती मंदिर, खाटू की कुई, कबूतरियां कुआं, सांई मंदिर, श्री रघुनाथ स्कूल होते हुए गणेश महोत्सव स्थल श्री तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची।