भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लांच किया गया
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लांच किया गया पीडब्ल्यूडी एंड्रोइड मोबाईल एप दिव्यांग मतदाताओं के लिए काफी मददगार साबित होगा। इस एप के जरिए कोई भी दिव्यांग मतदाता अपना वोटर आई कार्ड नंबर डालने पर विभिन्न सुविधाएं प्राप्त कर सकेगा। शुक्रवार को दिव्यांगजनों के अधिकतम मतदान को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम रामरतन सौंकरिया की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया कि गया कि कोई भी दिव्यांग मतदाता इस एप पर खुद को चिन्हित करवा सकता है। वह इसके जरिए नए मतदाता के तौर पर अपना पंजीकरण करवा सकेगा। मतदाता सूची में सुधार या विलोपन के लिए एप के जरिए आवेदन कर सकेगा। वोटर लिस्ट में नाम स्थानांतरण करवा सकेगा, मतदान अधिकारी और बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा तथा चुनाव के दिन व्हीलचेयर की सुविधा प्राप्त कर सकेगा। कार्यशाला में विशेष शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने उपस्थित दिव्यांगजन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि गत विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के समन्वय से जिले में 81 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले थे, हमें इस आंकड़े को और बढाना है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को दिव्यांगों के लिए सुगम बनाने के लिए मतदान केन्द्र पर रैम्प, छाया-पानी, व्हीलचेयर, यातायात व्यवस्था आदि सुविधाएं की जा रही हैं। जिला दिव्यांगजन कॉर्डिनेटर नरेश बारोठिया ने बताया कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता बताई। सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने हाल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए लांच किए गए एप की जानकारी दी। उपस्थित सभी संभागियों के मोबाईल में मौके पर ही यह एप डाउनलोड करवाया गया। इस दौरान मधुर स्पेशल स्कूल की अंजू नेहरा, प्रयास सेवा संस्थान के ओमप्रकाश गुर्जर, रॉयल विकलांग संस्था के अख्तर खान, दिव्यांगजन चेतना संस्थान के इनायत खां, मनोज पूनिया तथा समसा में कार्यरत 32 विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।