माकपा कार्यालय में प्रेसवार्ता
लोकसभा चुनाव के लिए सीकर के माकपा उम्मीदवार अमराराम ने कांग्रेस और भाजपा को राजनीतिक स्वार्थी बताते हुए दोनों के खिलाफ एक नया नारा दिया है। माकपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवार धोखा है, धक्का मारो मौका है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान कर्ज और युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। लेकिन, दोनों सरकारों को उनकी चिंता नहीं है। सीकर से 16 सांसद चुने गए, लेकिन जनता के लिए ना तो किसी ने संघर्ष किया और ना ही किसी ने संसद में आवाज उठाई। यहां तक की राजनीतिक स्वार्थ में किसानों की मौत की भी चिंता नहीं की। जबकि माकपा ने किसानों की बिजली दरों में कमी, उपज का उचित मूल्य, कर्जमाफी से लेकर विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप तक के लिए संघर्ष किया। अमराराम ने इस दौरान गुरुवार को कृषि उपजमंडी में प्याज के कट्टे के नीचे दबने से मौत का शिकार हुए किसान गणेशराम के परिवार के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग का मुद्दा भी उठाया।