भारत एडिप योजना के अन्तर्गत
सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक दिनेशक अशोक बैरवा ने बताया कि भारत एडिप योजना के अन्तर्गत जिले में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरणों के वितरण के लिए परीक्षण, चिन्हित करने के लिए प्रथम चरण के मूल्यांकन शिविरों का आयोजन 12 से 16 मार्च तक पंचायत समितिवार किया जायेगा। उपकरण चाहने के लिए दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (15 हजार रूपये मासिक), आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड , ड्राईविंग लाईसेंस आदि के लिए दस्तावेज अपने साथ लावें। उन्होंने बताया 12 मार्च को पंचायत समिति सभागार धोद, लक्ष्मणगढ़ में, 13 मार्च को फतेहपुर, पिपराली, 14 मार्च को दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर तथा 16 मार्च को नीमकाथाना, पाटन व खण्डेला पंचायत समिति सभागार में मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।