जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार की डिजिटल इण्डिया योजना से निश्चित रूप से बैंकों की स्थिति में जहां सुधार हुआ है, वही इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसान हो या व्यापारी, छात्रा हो या गृहस्थी आज सभी को बैंको के माध्यम से आसान किश्तों पर सुलभता से ऋण उपलब्ध हो सकता है।
श्री यादव मंगलवार को जिले के नवलगढ़ कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक की 11वीं शाखा के उद्घाटन समारोह मेें मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों में जिस बैंक की ग्राहक सेवा, विश्वसनीयता अधिक होगी, उसी बैंक को लोग ज्यादा अपनाते है।
जिला कलक्टर ने बैंक की प्रशंसा करते हुए बताया कि जिले में पीएनबी की 11वीं एवं श्रीगंगानगर सर्किल में 85वी शाखा खुलने से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंक सेवा का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बंैक की सेवाएं हमेशा सराहनीय रही है। आशा है, नवलगढ़ की शाखा में भी इनकी सेवाएं बेहतर रखी जायेगी। मैं इस शाखा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हॅू।
श्री यादव ने इस अवसर पर बैंक द्वारा केश क्रेडिट, एफडी के विरूद्ध आॅवर ड्राफ्ट, शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड कल्याणी कार्ड जैसे 18 व्यक्तियों को 88 लाख रुपये के स्वीकृत ऋणों के चैक वितरित किये।
समारोह में नगरपालिका चैयरमेन श्री सुरेन्द्र सैनी ने बैंक की नवीन शाखा खुलने को स्थानीय लोगों के लिये बहुपयोगी बताते हुए कहा कि यह शाखा किसान, व्यापारी और जरूरतमंदो के लिये काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा के खुलने से स्थानीय स्तर पर पैसे का लेन-देन आसान होगा।
बैंक मैनेजर संजय कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी बैंक हमेशा सभी को बेहतरीन सेवाएं देने के लिये तैयार रहेगी। उन्होंने बताया कि बैंक के पास अनेक योजनाएं ऐसी है, जिनसे लोग लाभान्वित हो सकते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्राीय प्रबंधक कल्पना गुप्ता, सर्किल हैड रीता कौल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।