झुंझुनूताजा खबर

लापरवाही बरतने वाले 18 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

निर्वाचन आयोग द्वारा युवा मतदाताओं तथा विशेष योग्यजनों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे  सबल अभियान 2018 में तथा सर्वे प्रपत्रों में आॅनलाईन करने में लापरवाही बरतने पर झुंझुनू विधानसभा क्षेत्रा के 18 बीएलओ एवं 25 पर्यवेक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) अलका विश्नोई ने बताया कि भाग संख्या 31 के पालाराम, 34 के लोकेश कुमार, भाग संख्या 59 के कुलदीप, 112 के पवन कुमार, 113 के श्यामलाल, 114 के राधेश्याम, 115 के सुमेरसिंह, 116 के भागीरथ सिंह, 117 के किशनलाल, 118 के रमेश कुमार, 119 के रोहिताश, 120 के रोहिताश कुमार, 121 के नरेन्द्र सिंह, 122 के रामस्वरूप मीणा, 123 के राकेश कुमार, 176 के संदीप कुमार, 225 के नन्दराम, 229 के शीशराम एवं भाग संख्या 236 के सुभाष मील एवं सभी 25 पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जार कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button