नुक्कड़ नाटक से दिया कोरोना बचाव का संदेश
झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं ,नगरपरिषद एवं उपखण्ड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के बाहर करके जन सामान्य को जागरूकता का संदेश दिया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा पितराम सिंह काला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपखण्ड अधिकारी यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है, लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिये, दो गज की दूरी भी बहुत जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि सभी को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी की गई लाॅकडाउन की पालना करनी चाहिये। कोरोना बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का नुक्कड़ नाटक सषक्त माध्यम है। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा भोपा का देवरा, यमराज व चित्रगुप्त वार्तालाप, राशन की दुकान से सामान, बच्चों का खेल जैसी नुक्कड़ नाटिकाऐं प्रस्तुत की। जिसमें लोक कलाकार विकास गुर्जर, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक रामानन्द आजाद, रेंजर आरती, सुमन,सपना,प्रियंका,रौनक,यास्मिन,रोवर मो.असलम,समीर,संदीप,दिनेश कुमार, अमरचन्द बियाण, सौरव केडिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। तो रिद्धी सिद्धि ग्रुप के आन्नद कुमार,दीपक कुमार एवं लक्ष्मण सिंह ने कोरोना बचाव के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। नगरपरिषद द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, मनीष चाहर, सी.ओ.गाइड सुभिता गिल,नगरपरिषद कार्यवाहक आयुक्त नेहा चैधरी, निजी सहायक अरविन्द कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने नुक्कड़ नाटक का आन्नद लिया। कार्यवाहक आयुक्त नेहा चैधरी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने किया।