झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

दो ग्राम पंचायतो के बीच की मुख्य सडक बदहाल

नाला अवरुद्ध होने पर सड़क पर फैला गन्दा पानी, सड़क बनी तलाब

इस्लामपुर कस्बें के प्रवेश द्वार की मुख्य सडक गंदे पानी के भराव के चलते बदहाली की शिकार है। पुराने पोस्ट आॅफिस के पास माखर और इस्लामपुर ग्राम पंचायतों को जोडने वाली यह सडक स्थानीय निकाय की उदासीनता व लोगों की लापरवाही के चलते लगभग 400 मीटर तक गंदे पानी से भरी पडी है। इस समस्या की एक वजह ये भी है कि यह स्थान तो ग्राम पंचायत इस्लामपुर मे पडता है। जबकि गंदे पानी का नाला जो माखर पंचायत से आ रहा है। माखर पंचायत अपने क्षेत्र से बाहर होने के कारण इस समस्या से अपना पल्ला झाड लेती है। वही इस्लामपुर पंचायत तो वर्तमान समय मे खुद ही बदहाल स्थिति मे है। गलियों मे जगह जगह कचरें के ढेर लगे पडे है। ऐसे मे वह यहा की सुध ले भी तो कैसे उसे अपने झमेलोें से ही फुर्सत नही है। माखर की तरफ से आने वाला गंदे पानी का नाला कुछ तो स्थानीय लोगो की करतूतों के चलते तथा इस्लामपुर ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते ओवर फुुल होकर बहता रहता है। जिससे कस्बें का ये प्रवेश मार्ग बदहाली का शिकार है। इस मार्ग मे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गयी सडक भी गंदे पानी के भराव के चलते टूटने लगी है। मजे की बात तो ये है कि हम सडको की सरकार से मांग तो करते है लेकिन अपने क्रियाक्लापों से सडको को क्षति पहुचती है। उससे हमे कोई सरोकार नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button