बाइक की टक्कर के बाद
सीकर शहर में गुरुवार को बाइक की टक्कर के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच हुए विवाद से शहर में तनाव का माहौल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया है। यहां बाइक से टक्कर को लेकर यह विवाद शुरु हुआ। जिसमें अजमेर स्टेंड का बाजार बंद कर व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। जानकारी के मुताबिक भोया गांव का एक युवक सुबह 10 बजे अजमेर स्टैंड स्थित अपनी दुकान खोलने के लिए आया था। इसी दौरान रास्ते में अन्य समुदाय के युवक की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इस पर दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर बाद दूसरे समुदाय के और भी युवक मौके पर पहुंच गए और दुकान में घुसकर व्यापारी युवक से मारपीट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर नजदीकी व्यापारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने घटना के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने भी कोतवाली के साथ मौके पर मौर्चा संभाल लिया। उधर आग की तरफ फैली खबर पर विभिन्न संगठन भी मौके पर पहुंच गए, जो टायर जलाकर और नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विवाद के बाद लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सूचना पर सीओं सिटी श्रीचंद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा भी कोतवाली पहुंचे और व्यापारियों से समझाइश का प्रयास किया।