झुंझुनू, जिला निवासी एवं एस एम एस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ पी. एल. भालोठिया को डिप्रेशन पर इनके शोधपत्र को नवम्बर 2023 में दूबई में होने वाली न्यूरोसाइंस एवं साईकियाट्री की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पढ़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में ‘मॉडर्न रिवॉल्यूशन फॉर द फ्यूचर ऑफ न्यूरोसाइंस एंड साईकियाट्री’ विषयवस्तु पर विभिन्न देशों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। डाॅ भालोठिया ने अपनी एमबीबीएस एवं एम डी प्रतिष्ठित एस एम एस मेडिकल कॉलेज से पूर्ण की हैं। इसके पश्चात एस एम एस अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दीं हैं। वर्तमान में डॉ भालोठिया राजकीय बीडीके जिला अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थापित हैं। ये राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर महाविद्यालयों, स्कूलों एवं विभिन्न एनजीओ के साथ कार्यशालाओं का आयोजन करते रहे हैं। राजस्थान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े अपराध पर नियंत्रण के लिए गठित परामर्श प्रकोष्ठ के सदस्य हैं। पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों मे मानसिक स्वास्थ्य पर इनके लेख राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होते रहते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोधपत्र के लिए आमंत्रण मिलने की उपलब्धि पर इनका कहना है कि इससे उनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा।