गणेश जी को पीले चावल देकर विधिवत तैयारियों को लेकर चर्चा
झुंझुंनू, स्थानीय गणेश मंदिर में श्री मारूति अंखड ज्वाला महायज्ञ जो आगामी 19 जुलाई से 27 जुलाई तक मंहत श्री किशोरी सिंह जी के सानिध्य में होने जा रहा है की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । इस धार्मिक आयोजन समिति के सदस्य भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि सर्व प्रथम गणेश जी को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया । आज की इस बैठक में मुख्य अतिथि पाबू धाम बागरोदा के भगवान नाथ जी महाराज फतेहपुर शेखावाटी महामंडलेश्वर एवं श्री श्याम मंदिर देलसर धाम के महत्त रोशन दास जी महाराज, श्रीमद् भागवत आचार्य श्री संतोष जी महाराज अयोध्या वाले एवं पंडित मनोज शर्मा के द्वारा पूजा अर्चना करके कार्य को संपन्न किया गया । समाजसेवी व गौ भक्त ताराचंद भोडकीवाला, एएनबी के सचिव परमेश्वर हलवाई, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रघुनाथ पोद्दार, गणेश मंदिर के पुजारी श्री स्वामी जी महाराज, धीरेन्द्र चौधरी, ओम शर्मा , सुशील शास्त्री बगड़, रघुबीर सिंह शेखावत, आशीष प्रजापत व शिक्षाविद डॉ भावना शर्मा एवं विद्या पुरोहित की गरिमामय उपस्थिति रही । सनातन धर्म व गौ भक्तो के सानिध्य में आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया । आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन डाक्टर भावना शर्मा व विधा पुरोहित ने किया । डाक्टर भावना शर्मा ने गणेश जी को सवामणी का प्रसाद लगाकर सभी उपस्थिति महानुभावों को प्रसाद वितरित किया।