चिकित्साताजा खबरसीकर

डॉ करिश्मा पारीक योग व प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति कर रही है जागरूक

सीकर की जनता को

सीकर, राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय चिकित्सालय में डॉ करिश्मा पारीक द्वारा मड थैरेपी (मिट्टी चिकित्सा) काफी दिनों से की जा रही है। मिट्टी चिकित्सा से वर्तमान में कई लोग इलाज ले रहे है, जिससे कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं का समाधान होता है। डॉ. पारीक ने बताया कि इस मड थैरेपी( मिट्टी चिकित्सा) से त्वचा रोग, धाव, अपाचन, कब्ज, मांसपेशियों का दर्द, वजन कम करने, पेट के अल्सर, महिलाओं की माहवारी संबंधी समस्यायें, शरीर में रक्त संचार सुचारू करने और मिट्टी की एंटी एंजिंग प्रकति होने के कारण सौन्दर्य में निखार, आंखों के ऊपर मड पैक से आई इरिटेशन व आंखों के दर्द से निजात मिलती है। इस दौरान डॉ विजय प्रकाश शर्मा, रामलाल, चेतन माथुर, संजय धुवारियां, धीरज कंवर, केशव तंवर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button