झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

न धन दौलत न उपहार मांगा, लाल दुत बजरंगी तेरा प्यार मांगा……

बालाजी के जागरण में भजनों की प्रस्तुती देती कलाकार।

खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर में शरद पुर्णिमा के अवसर पर मंगलवार रात नौ बजे से बालाजी के भजन संध्या का आयोजन बालाजी मित्र मंडल के तत्वाधान में जगदंबा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। विद्याधर चौधरी की मुख्य यजमानी में पंडित सुरेंद्र ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ भजनों की प्रस्तुती निधी म्यूजिकल ग्रुप बगड़ एवं एवन डीजे साउंड सिंघाना द्वारा किया गया। सुरजगढ़ के सुनिल शर्मा ने गणेश वंदना से बालाजी का जागरण शुरू किया गया। अलवर की सुमनराय ने उच्चों थारों देवरों जिस दिन मैया तेरा दर्शन होगा उस दिन सफर मेरा शुरू होगा……, इनकी शक्ति का क्या कहना इनकी भक्ति का क्या कहना, दुनियां में देव हजारो बजरंग बली का क्या कहना…..,गोदबलावा के राजूदास महाराज ने लाल लगोटा हाथ में घोटा थारी जय हो पवन कुमार……, गुड़गावा की ममता राजपूत ने न धन दोलत न उपहार मांगा………., सुरेंद्र कुमार ने मत लीजे श्याम अवतार…….. द्वारा रोचक भजनों की प्रस्तुयिों पर श्रद्धालु खुब झुमे। अलीपुर के सुरेश आर्य ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुती देकर श्रद्धांलुओं को देर रात तक बांधे रखा। बुधवार सुबह विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया। शरद पुर्णिमा के अवसर पर देर रात को खीर का प्रसाद लगाकर भक्तों को वितरण किया गया। इस मौके पर विजय जांगिड़, गोठड़ा उपसरपंच बबलू यादव, राकेश फोगाट, मुकेश, नरेंद्र भालोठिया, जितेंद्र जाखड़, मनोज गुप्ता, नरेंद्र ढाका, जितेन्द्र बगडिय़ा, पृथ्वीसिंह, बिल्लू, हिम्मत बंसल, राहुल, रामचंद्र, डा. विजेश सैनी, विमल शर्मा, मातादीन शर्मा, राजकुमार, राहुल, विजय कुमावत,प्रदीप कुमार, बजरंगसिंह सहित सैंकड़ों लोगों ने अपने आराध्य को धोक लगाकर सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button