झुंझुनूताजा खबर

पुलिस ने आमजन के लिए की एडवाईजरी जारी

आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए

झुंझुनू, राजस्थान पुलिस की ओर से लॉक डाउन के दौरान आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए एडवाईजरी जारी की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में राशन एवं किराणा की दुकान, फल-सब्जी, दुध-डेयरी, हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, एटीएम, बैंक, मीडिया, पुलिस एवं प्रशासन आदि कार्यालय खुले रहेंगे। शर्मा ने बताया कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। 5 या 5 व्यक्ति से अधिक एकत्र होने, अकारण घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी, फेक्ट्री, वर्कशॉप, गोदाम, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, बस, टैक्सी, रिक्शा, मेला, जुलुस, धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव पर रोक रहेगी। शर्मा ने कहा कि विदेश यात्रा की जानकारी प्रशासन से छिपाने तथा फेक मैसेज एवं अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि विदेश यात्रा व अन्य राज्यों से लौटे नागरिक अनिवार्य रूप से होम आईसोलेट रहे।

Related Articles

Back to top button