
सीकर, जिला औषधि अधिकारी ताराचंद फगेड़िया ने बताया कि बीती रात को थोई में दो युवक मोटर साइकिल पर कार्टून में नशीली दवा लेकर जा रहे थे। थोई थाना पुलिस ने उनको रोका और दवाइयों की जांच के लिए उनको बुलाया। इस पर नशीली दवा ट्रमा डोल के 2400 केप्सूल बरामद हुए। इनकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है।