सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) सीकर सौरभ स्वामी के आदेशानुसार 21 व 22 सितम्बर 2023 को सीकर व नीमकाथाना जिलें के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 35 सेक्टर आफिसर व सेक्टर पुलिस आफिसर का द्वितीय प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार सीकर में दिया गयाl दमयंती कंवर नोडल प्रशिक्षण अधिकारी व सहायक कलेक्टर सीकर व विकास प्रजापत सहायक नोडल प्रशिक्षण अधिकारी व एसडीएम रामगढ़ शेखावाटी सीकर ने बताया कि डीएलएमटीएस द्वारा थीमवार पीपीटी प्रोजेक्टर से प्रशिक्षण दिया गया l चंद्र प्रकाश महर्षि प्रशिक्षण में प्रकोष्ठ सदस्य ने बताया की दिनेश कुमार ने एमसीएमसी , संवेदनशील बुथ, चिंतन शशि शर्मा ने पोस्टल बैलेट व होम वोटिंग, कमलेश कुमार , जयप्रकाश ने बीएलओ कार्य, मांगीलाल शर्मा , बलदेव सिंह ने पोल प्रोसेस, पंकज मील, महावीर सिंह ने आईटी ऐप व मुकेश निठारवाल व रोहित चौधरी ने ईवीएम वीवीपीएटी के सभी बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया गया l जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि गुगल फोर्म से फीडबैक टेस्ट लिया व ईवीएम वीवीपीएटी का हेन्ड ओन करवाया गया l