शिमला[अनिल शर्मा ] ग्राम नांगलिया दूधवा मे री श्री 108 मंगलदास महाराज टोरडा वाले की प्रेरणा से समाजसेवी मास्टर सांवलराम खटाणा द्वारा संस्कृत स्कूल दूधवा के पास निर्मित शिव मन्दिर मे शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना सोमवार को प्रात: 8 बजे पण्डित मनोज मिश्रा ने करवाई। इस अवसर पर 31 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जो पूरे ग्राम से होकर मन्दिर स्थल तक पंहुची। कलश यात्रा के बाद हवन किया गया।। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण खटाणा ने बताया कि दिन भर मन्दिर परिसर मे भण्डारा चला। रविवार को रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूधवा सरपंच सत्यवीर गुर्जर, जयमल नेता, लीलाधर टेलर, जोगेन्द्र मान, डेलीगेट ममता देवी, रामसिहं हवलदार, उमराव मुकदम, शीशराम लीलू, हजारीलाल बाबूजी सहित सैकडों ग्रामीण मोजूद थे।