शिमला[अनिल शर्मा ] ग्रामीण क्षेत्रों मे डाक विभाग मे कार्यरत करीब 2.91 लाख ग्रामीण डाकसेवकों के वेतन भत्तों मे सुधार हेतु कमलेश चन्द्रा कमेटी का गठन किया गया था। जिसको सरकार ने 30 माह बाद भी लागू नही किया था। इसको लागू करवाने के लिए पूरे देश मे ग्रामीण डाकघर मे लगातार 24 दिन हडताल चली थी। 6 जून को सरकार ने रिपोर्ट लागू करने की घोषणा कर हडताल को तुडवा दिया था। बी एम एस युनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने घोषणा के 20 दिन बाद 25 जून को कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने के आदेश जारी किये। जिससे अब जीडीएस को जुलाई माह से नया वेतन मिलेगा। तथा शीघ्र ही 30 माह के बकाया एरियर का भी जुलाई माह मे ही भुगतान किया जायेगा। बीएमएस के पदाधिकारियों ने संचार मंत्री व डाक सचिव का आभार व्यक्त किया है। तथा समस्त जीडीएस ने खुशी का इजहार किया है।