झुंझुनूं, नवलगढ़ के वार्ड़ न. 06, पिलानिया स्कूल, डूंडलोद में संचालित ई-मित्र कियोस्क धारक मोहम्मद रिजवान द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पत्रों में पटवारी रिपोर्ट में काट-छांट करने, नवलगढ़ के ग्राम कारी में ग्रामीण बैंक के सामने संचालित श्याम ई-मित्र कियोस्क धारक द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूल राशि वसूलने तथा जाति व मूल निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्रों पर उत्तरदायी गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आते ही जिला कलक्टर खुशाल यादव ने उक्त ई-मित्र कियोस्कों को बंद व ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, झुंझुनूं के सचिव घनश्याम गोयल ने बताया कि कियोस्क धारक मोहम्मद रिजवान के पास वार्ड न. 05, डूंडलोद निवासी अबूसुफियान बेहलिम ने 9 नवम्बर .2022 को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था इस फार्म में पटवारी रिपोर्ट 17 अक्टूबर 2022 को की गई थी। ई-मित्र संचालक द्वारा पटवारी रिपोर्ट में काट-छांट करते हुए पटवारी रिपोर्ट की 3 अगस्त 2023 करके जाति प्रमाण पत्र बनाने का पुनः आवेदन कर दिया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नवलगढ की प्रोग्रामर विनोद कुमारी के निर्देशन में गठित जाँच दल द्वारा ग्राम कारी स्थित श्याम ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के द्वौरान जाति व मूल निवास प्रामाण पत्रों के आवेदन पत्रों में उत्तरदायी व्यक्तियों के फर्जी हस्ताक्षर स्वंय कियोस्क धारक संदीप सैनी द्वारा किये जाने का मामला सामने आया व साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलना भी पाया गया। उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ सुमन सोनल की अनुशंसा पर जिला कलक्टर द्वारा दोनों ई-मित्र कियोस्कों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गये जिसके तहत दोनों ई-मित्र कियोस्कों को तुरन्त प्रभाव से बंद कर ब्लैकलिस्ट किया गया है व साथ ही ई-मित्र कियोस्क धारकों की जनआधार व आधार आई.डी़ को भी ब्लैकलिस्ट किया गया ताकि भविष्य में उन्हें या उनके किसी परिवार के सदस्यों को ई-मित्र जारी नहीं हो सके।