उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों से विस्तृत चर्चा कर दिए निर्देश,
कहा-अधिकारी निर्वाचन दायित्वों में नहीं बरतें लापरवाही
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की व्यवस्थाओं के समुचित संचालन के लिए चुनाव संबंधी नोडल एवं प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी प्रोएक्टिव रहकर चुनाव दायित्व संपादित करें। अधिकारी स्वयं इनिशिएटिव लेते हुए दायित्वों का निर्वहन करें ताकि समयबद्ध तरीके से सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं बरतें और समयबद्ध व व्यवस्थित ढंग से सभी गतिविधियां सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के कार्यों की समुचित क्रियान्विति करें और सक्रियता, सजगता एवं सतर्कता से सभी गतिविधियों को संपादित करें। चुनाव कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपसी विचार-विमर्श से हल करें एवं परस्पर सहयोग की भावना के साथ काम करें। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं, मतदान दलों व सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण, वाहन उपलब्धता, सहायक मतदान केन्द्रों, मतपत्र छपाई, पोस्टल बैलेट, यातायात प्रकोष्ठ, कम्प्यूटर साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी सेल, कानून व्यवस्था, सी-विजिल, सुविधा एप्प, एनकोर, मतदान दल एवं मतदान दलों के गठन, प्रचार-प्रसार, एमसीएमसी प्रकोष्ठ, ईवीएम एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारियों से प्रकोष्ठ के कार्यों की समुचित जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा की गई ।
इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, ईवीएम नोडल जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी अरविंद ओला, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, यातायात प्रकोष्ठ के दीपक कपिला, डॉ रविन्द्र बुडानिया, डॉ मूलचंद, डीएसओ सुरेन्द्र महला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, एपीआरओ मनीष कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया सहित अन्य उपस्थित रहे।