चुरूताजा खबरराजनीति

शिक्षा , सिंचाई और गांवों का विकास मेरी प्राथमिकता – बुडानिया

पंडरेऊ ताल व पंडरेऊ टिब्बा में क्रमोन्नत विद्यालय, शीतल जलगृह व पुस्तकालय का किया लोकार्पण

चूरू, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने शनिवार को तारानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडरेऊ ताल व पंडरेऊ टिब्बा में नवक्रमोन्नत विद्यालय का उद्घाटन किया तथा पंडरेऊ ताल में शीतल जलगृह व पंडरेऊ टिब्बा में पुस्तकालय का लोकार्पण किया। प्रधान संजय कस्वां की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए बुडानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह कार्यकाल अभतपूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य, और सिंचाई योजनाओं के लिए जाना जाएगा। कोरोना जैसी महामारी और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने शिक्षा और सिंचाई के क्षेत्र में अद्भुत और अभूतपूर्व काम करके दिखा दिया है कि हर चुनौती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प के सामने कमजोर है। उन्होंने कहा कि राज्य में उल्लेखनीय काम में ं तारानगर क्षेत्र को भी पूरा हक मिला है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के गांव-गांव में विकास की गंगा बह रही है। शिक्षा, सिंचाई और ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तारानगर क्षेत्र के विकास में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एक ही ऑर्डर में राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों का क्रमोन्नयन विकास की एक अद्भुत घटना है। पुस्तकालय एवं प्याऊ लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी, ऎसा विश्वास है।

बुडानिया ने अपने भाषण में विधानसभा में हुए विकास कायोर्ं की जानकारी दी और कहा कि तारानगर के विकास के लिए वे जी-जान से लगे हैं। उनकी कोशिश है कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ तारानगर के लोगों को मिले। इस दौरान पंडरेऊ ताल व पंडरेऊ टिब्बा के ग्रामीणों ने इस दौरान गाजे-बाजे के साथ विधायक बुडानिया का स्वागत किया। बुडानिया ने शीतल जलगृह निर्माण के लिए भामाशाह हनुमान फोगावट को साधुवाद दिया।

ग्राम पंचायत सरपंच दर्शना देवी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस मौके पर विकास अधिकारी संतकुमार मीणा, राजेंद्र सहारण, दौलतराम, मोहरसिंह ज्याणी, हर्ष लाम्बा, सुरेन्द्र सहारण, कृष्ण सहारण, मघाराम फगेड़िया, रणसिंह, रणवीर शेखू, भूपसिंह देहड़, पूर्व प्रधान कुंदन बाबल, मेजर रामकुमार कस्वां, कैप्टन बलवीर कस्वां, कुरड़ाराम सरावग, पूर्णाराम, जीताराम जांदू, पालाराम जिंदल आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहे। गांव के मौजीज लोगों ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन एल डी जोशी व पवन कुमार शर्मा ने किया। बुडानिया ने शनिवार को साहवा से झोथड़ा माइनर का भी निरीक्षण किया और कहा कि तारानगर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

Related Articles

Back to top button