झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षा सचिव व निदेशक ने वीसी ली, जिले के शिक्षा अधिकारियों ने लिया भाग

झुंझुनू, राजस्थान के शिक्षा सचिव नवीन जैन ने मंगलवार को राजस्थान के समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया। वीसी में मिशन स्टार्ट,बाल वाटिका,शाला सम्बलन,आरकेएसएमबीके रेमेडियशन आकलन,शिक्षक सितारे प्रगति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षा सचिव जैन ने मिशन स्टार्ट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संचार व तकनीक के युग में ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रदेश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने का यह एक सशक्त माध्यम बनेगा और देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय होगा। यह खाली पद,प्रतिनियुक्ति या चुनाव जैसी लम्बी ड्यूटी वाले अध्यापकों की कमी को न केवल पूरा करेगा बल्कि बच्चों में भी सीखने के प्रति रोचकता बढ़ेगी।

उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को इसे एक आंदोलन की तरह चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने झुन्झुनू की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि झुन्झुनू से मुझे हमेशा श्रेष्ठतम की अपेक्षा रहती है। एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि झुन्झुनू जिले के कुल 609 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से केवल 20 ही विद्यालय ऐसे है जहां अभी मिशन स्टार्ट के लिए संसाधन नही है तथा 68 विद्यालय ऐसे है जो नवक्रमोन्नत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है जो अभी कक्षा एक से आठ ही चल रहे हैं। सीडीईओ अनुसुईया व एडीपीसी मनोज कुमार ढाका के निर्देशन में सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रयासरत है कि शीघ्र जिले के शतप्रतिशत विद्यालयों में मिशन स्टार्ट के माध्यम से डिजिटल संसाधनों से अध्ययन अध्यापन की सुविधा मिले।डीओआईटी वीसी सेंटर में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीडीईओ अनुसुईया,एपीसी कमलेश तेतरवाल, राजबाला खीचड़,डाइट प्रिंन्सिपल अमीलाल मूण्ड,एडीईओ रविन्द्र कृष्णिया, प्रमोद आबूसरिया,भंवरलाल जागृत,नरेंद्र खीचड़ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button