सीकर, सीकर शहर में धोद रोड, जनता कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग देवर-भाभी ने मतदान किया। 87 साल साल के मिठूलाल व 92 साल की सरस्वती देवी ने घर से वोट डाला। मिठूलाल ने कहा कि होम वोटिंग की प्रक्रिया हम बुजुर्ग लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। पहले वोट डालने के लिए घर से काफी दूर मतदान केंद्र पर जाना पड़ता था और घंटों लाइन में लगकर वोटिंग का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की पहल से अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है।