चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के डीबी अस्पताल में फीमेल मेडिकल वार्ड के पास बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अस्पताल में एक बार हड़कंप मच गया। फीमेल मेडिकल वार्ड के पास आग की लपटें देख स्टाफ ने तुरंत वार्ड को खाली कराया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसने करीब 30 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. के बावरा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. गजेन्द्र सक्सेना और अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. हनुमान जयपाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बीके बीनावरा ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से रूपाणा धाम के पास पेड़ और सूखी घास में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद फीमेल मेडिकल वार्ड को तुरंत खाली करवाया गया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पेड़ और घास जल गई है। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने मौके पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
फीमेल मेडिकल वार्ड के पास आग की लपटें देखकर वार्ड की ड्यूटी इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर सरोज व महिपाल ने वार्ड को तुरंत खाली करवा दिया। रोगियों को फीमेल सिजेरीयन वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन आग के डर से कई रोगी अस्पताल के गेट के बाहर बैठ गए तो कई मेडिसिन आईसीयू की सीढ़ियों में बैठ गए, जिनको नर्सिंग ऑफिसर सरोज ने समझाइश कर वार्ड में बेड पर लेटाया। ड्यूटी इंचार्ज सरोज ने बताया कि 20 बेड के वार्ड में 17 महिलाएं भर्ती थीं, जिनको तुरंत बाहर निकालकर वार्ड खाली करवाया। आग के धुएं से महिला रोगियों की तबीयत बिगड़ सकती थी ।
फीमेल वार्ड के पास आग लगने के बाद एक बार तो अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे के समय अस्पताल में ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड महावीर सिंह ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद कर दी। इस दौरान सपरिटेंडेंट ऑफिस का स्टाफ भी छत पर चढ़ गया और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। इसके अलावा अस्पताल में निजी एंबुलेंस के ड्राइवरों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।