भाजपाइयों ने की पुलिस से मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग
सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, सिरियासर कला मे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर थाने के सामने आरोपी युवक जावेद पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । इस दौरान बबलू चौधरी ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है । हम चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर करें ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपनी टिप्पणी ना करें। वही इस मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं जानकारी के अनुसार आरोपी युवक जावेद ने इंस्टाग्राम पर धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट डाली थी जिसको आरपीएस कृष्ण राज के द्वारा अनुसन्धान के बाद गिरफ्तार कर लिया है और आईटी एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।