झुंझुनूताजा खबर

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिक 25 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Avertisement

झुंझुनू, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की राजस्थान के 29 जिलों में स्थित 875 शाखाएं तथा 12 क्षेत्रीय कार्यालय के कार्मिक अपनी मांगों को लेकर दिनांक 25 जून 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।बैंक में विगत 4 वर्षों से मित्रा कमेटी के अनुसार नयी भर्ती नहीं की जा रही है तथा विगत दो वर्षों से विभिन्न पदों पर शाखा व्यवसाय के अनुसार स्टाफ की पदोन्नति नहीं की जा रही है। बैंक की अधिकांश 50 से 60 करोड़ और अधिक व्यवसाय वाली शाखाओं में भी मात्र दो या तीन स्टाफ नियुक्त किये गये है तथा पदोन्नति नहीं होने से बड़े व्यवसाय वाली शाखाओं के ऋण प्रस्ताव स्वीकृति हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाते हैं तथा ऋण स्वीकृति में अनावश्यक विलम्ब होता है जिससे ग्राहक सेवा बूरी तरह से बाधित हो रही है।

इन जन हित वाले मुद्धों को लेकर लम्बे समय से स्टाफ में काफी आक्रोश था तथा बैंक के कार्मिक संगठनों द्वारा इस सम्बन्ध में बार-बार मांग की जा रही थी किन्तु प्रबन्धन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया । आखिरकार बैंक में स्थित सभी यूनियनों ने एक ज्वाइंट फोरम “ज्वाइंट फोरम ऑफ बीआरकेजीबी यूनियन्स” बनाकर इसके बैनर तले इन मांगों के समाधान तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है तथा समय से बैंक को हड़ताल के सम्बन्ध में नोटिस दे दिया गया था उसके उपरान्त भी प्रबन्धन अपनी हटधर्मिता पर अड़ा हुआ है।

इस हड़ताल से आम जनता के कार्य और भारत सरकार और राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भी बुरी तरह से प्रभावित होगी। “ज्वाइंट फोरम ऑफ बीआरकेजीबी यूनियन्स” इसके लिए खेद प्रकट करती है। यह हड़ताल ग्रामीण गरीब जनता को बेहतर और त्वरित सेवाएं प्रदान के लिए की जा रही है जिसमें आम जनता से भी यूनियन्स ने सहयोग की अपील की है। स्टाफ की कमी से जूझती शाखाओं के लिए सामूहिक हड़ताल ही अन्तिम विकल्प बचा था जिसमें बैंक कर्मियों को बैंक प्रबन्धन द्वारा हड़ताल अवधि में वेतन नहीं दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button