ताजा खबरशिक्षासीकर

करमाबाई राजकीय आई.टी.आई. लक्ष्मणगढ़ सीकर में ऑनलाईन प्रवेश प्रारम्भ

सीकर, अधीक्षक करमाबाई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लक्ष्मणगढ, सीकर मधुसूदन ने बताया कि करमाबाई राजकीय आई.टी.आई. लक्ष्मणगढ़ सीकर में सत्र 2024-25—26 प्रवेश के लिए 15 मई 2024 से आवेदन पत्र भरने की एवं अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 तक केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रारम्भ किये जा रहे है। करमाबाई राजकीय आई.टी.आई. लक्ष्मणगढ़ सीकर में इसके लिये हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। प्रवेशार्थी किसी भी कार्य दिवस को करमाबाई राजकीय आई.टी.आई. लक्ष्मणगढ़ में उपस्थित होकर ऑनलाईन फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। ऑनलाईन फॉर्म भरने से पहले http:/livelihood.rajasthan.gov.in एवं http:/hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ साईट पर दिये गये निर्देशो का अध्ययन अवश्य कर लेवें। राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-mitra के माध्यम से ऑनलाईन फॉर्म भरे जायेंगे। इस वर्ष करमाबाई राजकीय आई.टी.आई. लक्ष्मणगढ़ सीकर में कॉसमेटोलोजी व्यवसाय में 48 विधुतकार व्यवसाय 20 कूल 68 सीटो पर प्रवेश छात्र,छात्रा को दिया जायेगा। राज्य सरकार के आदेशानुसार महिलाओ के लिऐ राजकीय आई.टी आई. में निःशूल्क प्रवेश, प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button