ताजा खबरनीमकाथाना

दीपावली से पहले शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

नीमकाथाना , अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । समीक्षा बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दीपावली पर पेयजल व बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को दीपावली से पहले शहर की साफ-सफाई वही शहरी क्षेत्रो में रोशनी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा अन्नपुर्णा रसोइयों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग को गणेश्वर, गुहाला, कांकरिया आदि गांवों से दुषित पानी की शिकायत पर पानी के सैम्पल लेकर पानी की जांच करवाने। दीपावली पर पानी की सुचारु आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही स्कूलों में खराब पडे हेडपंपों को प्राथमिकता के साथ सही करवाने के निर्देश दिए।

चिकित्सा विभाग को दवाइयों की उपलब्धता, जांच की स्थिति, उपकरणों का रखरखाव, संस्थानों की साफ सफाई आदि तमाम व्यवस्थाओं का देखने के साथ ही डेंगू, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी एक्टिविटी करवाने के साथ ही अस्पताल में सफाई तथा एंबुलेंस व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को सडकों के अधुरे पडे कामों को जल्द पूर्ण करने के साथ ही सडकों के किनारे पेडों की टहनियों को हटवाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button