रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड रतनगढ़ की बैठक स्थानीय गोमजी मोसूण के मन्दिर में जिलाध्यक्ष सुभाष पारीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह बैठक जिलाध्यक्ष पारीक ने सत्संग विस्तार सप्ताह के तहत प्रखंड स्तर पर जगह जगह सत्संग प्रारम्भ करके धार्मिक जागृति लाने को लेकर की। सत्संग की महत्ता और संगठन में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष पारीक ने कहा कि सत्संग से ही राष्ट्रीय और सनातन संस्कृति के संस्कारों का बीजारोपण समाज में किया जा सकेगा। बैठक में नगर की सभी बस्तियों में तथा ग्रामीण स्तर पर परिषद की इकाइयां स्थापित करने का निर्णय लिया गया तथा गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस के आयोजन की रुप रेखा भी तैयार की गई । बैठक में परिषद का विस्तार पूरे प्रखण्ड में प्रत्येक स्थान तक करने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर सत्यनारायण सेवदा, महावीर प्रसाद महर्षि, विनोद कुमार शर्मा, जगदेव सांखोलिया, बजरंग लाल प्रजापत, राजेन्द्र प्रसाद चांदगोठिया, जगदीश प्रसाद पारीक, सुरेश मुरारका, पीरूमल प्रजापत, जयकांत बींवाल, महेन्द्र शर्मा गार्ड,कृष्ण कुमार रामावत, राजेश रिणवा, पवन महर्षि, अनिल पंवार, जयसिंह राठौड़, ओम मनोहर स्वामी, अरविन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे। बैठक का प्रारम्भ विधिवत रूप से एकता मंत्र गाकर प्रखंड मंत्री ओम मनोहर स्वामी ने किया।