जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में हुई मोहर्रम व्यवस्थाओं की बैठक, कलक्टर ने कहा- ताजिये निकालने में न हो परेशानी
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि मोहर्रम के त्यौहार पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। शहर में निकलने वाले ताजिये के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक -चौबंद हों और सभी के सहयोग से आयोजन को सफल बनाएं।उन्होंने कहा कि चूरू का आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र हमेशा से एक मिसाल रहा है। हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि चूरू की यही पहचान कायम रहे और हम लोग परस्पर मेल-मिलाप और सांप्रदायिक सौहाद्र्र के साथ सभी धर्मों के त्योहार मनाते रहें। जिला कलक्टर सिहाग मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न रहे। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, बिजली, जल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मोहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने शहर में बरसाती पानी भराव, सड़क पर साफ-सफाई, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, ढीले बिजली के तारों, बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
आपसी भाईचारा- हमारी ताकत
इस दौरान मौजूद मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली खान ने मोहर्रम निकाले जाने के निर्धारित समय, रूट एवं आयोजन की जानकारी दी। सभी समिति सदस्यों ने आश्वस्त किया कि मोहर्रम के सफल आयोजन के साथ चूरू का आपसी भाईचारा और सौहार्द एक मिसाल के रूप में कायम रहेगा। यह जिलेवासियों की ताकत है और हमेशा बना रहेगा।इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, पुलिस उपअधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी, एपीआरओ मनीष कुमार, पीएचईडी एसई रमेश कुार राठी, संजय भाटी, मोहम्मद इमरान भाटी, आबिद काजी, जावेद अली, मो साबिर उस्ताद, मो रफीक, लियाकत अली, अलीशेर, मो अजीज, मो तौफिक, सोयल खान सहित अन्य उपस्थित रहे।