झुंझुनूताजा खबर

आर्मर्ड कॉर्प्स के पूर्व सैनिकों के लिए 01 सितम्बर को आयोजित होगा ईएसएम आउटरीच कार्यक्रम

झुंझुनू, रक्षा मंत्रालय के आउटरीच कार्यक्रम के तहत आर्मर्ड कॉर्प्स के पूर्व सैनिकों के लिए 01 सितम्बर को जीवनसर में भूतपूर्व सैनिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आर्मर्ड कॉर्प्स रिकॉर्ड्स अहमदनगर (महाराष्ट्र) के लेफ्टिनेंट कर्नल बलवान सिंह ने बताया की आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य गौरव सेनानियों, वीरनारियों व वीरांगनाओ का सम्मान करना, उनकी शिकायतों का मौके पर ही समाधान करना, सेवानिवृत्ति के बाद या उनके जीवन के बाद उनके परिजनों को मदद सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया की झुंझुनू जिले के जीवनसर में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम का नेतृत्व आर्मर्ड कॉर्प्स रिकॉर्ड्स के कर्नल रिकॉर्ड्स सुरेंद्र कुमार करेंगे। जिसमे राजस्थान के झुंझुनू व सीकर और हरियाणा के भिवानी व झज्जर जिले की विभिन्न तहसीलों से लगभग 1300 पूर्व सैनिक, वीरनारिया व वीरांगनाएं भाग लेंगे । इस दौरान सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। पेंशन और स्पर्श संबंधी विसंगतियों का समाधान किया जायेगा। पूर्व सैनिकों को आर्मी प्लेसमेंट नोड के माध्यम से विभिन्न क्षत्रों में नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button