झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विश्व जनसंख्या दिवस पर किया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय जनसंख्या नियंत्रण और मतदाता जागरूकता था। प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूर्ण उत्साह व उमंग के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पलक महरिया पुत्री राम गोपाल महरिया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका जोश व उत्साह बढ़ाया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे भीड़ से कुछ अलग होते है एवं उनमें ईश्वर प्रदत्त कुछ विशेष गुण होते हैं। महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश ने छात्राओं को मतदाता पंजीकरण के विषय में बताकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी अंजू सैनी व समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button