चिड़ावा, चिड़ावा -सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले उपसचिव ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 302 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर धन तेरस को शहर में खरीदारी करने के साथ साथ बीच बीच में महिलाओं और बच्चों ने लालचौक पर चले आ रहे नहर आंदोलन के धरने में शरीक हुए बिना नहीं रुके। बाजार बादमें पहले नहर की मांग बरकरार हो ऐसा मान रही है आमजनता। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व पशु-चिकित्सक डॉ महेंद्र सिंह नेहरा ने कहा किसानों की सिंचाई के पानी की वाजिब मांग है इसे मानने की भूल सरकार को नहीं करनी चाहिए । शेखावाटी में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है पानी की मारामारी, तलाश औ कमी के कारण ऐसे में टकटकी लगाए किसान सरकार की तरफ आशा भरी नजरों से नहर के लिए संघर्षरत कर रहे हैं और जबतक नहर नहीं मिली ये किसान तबका भूखों मरने को मजबूर होंगे। आमजन के विकास की ग्रेडिंग सिस्टम नीचे गिरता जा रहा है शेखावाटी में तथा सरकारें आंकड़ा बनाती फिरती हैं कि हमने यह कर दिया ,वो कर दिया। जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं है। लेकिन इस बार किसानों ने भी कमर कस ली है की झूठे नेताओं, सरकारों, और राजनीति के झांसों में नहीं आएंगे। बिना नहर लिए खाली आश्वासनों पर नहीं रुकेंगे ।
धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सतपाल चाहर, जयसिंह, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, करण कटारिया, वसीम,शाहिल व समीर, सचिन तानाण, प्रतिज्ञा यादव, सुबेसिंह यादव,सरोज, सुभाष,अंजू,प्रींस, शीशराम तानाण, सुनिल सिंह, अक्षय कुमार, कृष्णा शास्त्री,मनभरी, अनिल, जगराम योगी, अनिल वर्मा, अंकित आदि उपस्थित रहे।