विधायक रीटा चौधरी एवं डीसीसी अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने किया सम्मान
झुंझुनू, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बहादुरवास में परमजीत सिंह जानू ने अपने पिता स्वर्गीय दलीप सिंह जानू की स्मृति में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के माध्यम से कक्षा कक्ष निर्मित कराने के लिए 351000 रुपए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से जमा कराए। इन्होंने अपनी माता छोटू देवी की प्रेरणा से विद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए कक्षा कक्ष के लिए योगदान देने का निर्णय लिया। परमजीत सिंह जानू जो वर्तमान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बिबासर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने स्वयं भी कक्षा 8 तक इसी विद्यालय में अध्ययन किया है। इस अवसर पर विधायक सुश्री रीटा चौधरी तथा डीसीसी अध्यक्ष दिनेश कुमार सुंडा द्वारा शाल ओढाकर सम्मान किया गया ।जानू के प्रयासों से अपने वर्तमान विद्यालय बीबासार में भी मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के माध्यम से पांच कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इंडोर खेल कोर्ट, पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए फर्नीचर तथा पुस्तकालय कक्ष के लिए फर्नीचर का निर्माण प्रक्रियाधीन है।