देश विदेश आये भक्तों की सेवा में भंडारे लगाकर करते हैं भक्तों की सेवा
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा पर लगने वाला मेला परवान पर है। मेले में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन और हनुमान सेवा समिति ने जोरदार तैयारियां की है। वहीं मेले के दौरान देश विदेश के जाने माने व्यवसाई भी भंडारे लगाकर यहां आने वाले भक्तों की सेवा कर रहे हैं। मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सैकड़ों की संख्या में भंडारे चल रहे हैं। सालासर कृपा संघ मंडली द्वारा मेला ग्राउंड में रामसेतु के पास व्यवसाई प्रदीप दुगड़ के नेतृत्व में पिछले 18 साल भंडारा लगाया जा रहा है।भंडारे का हनुमान सेवा समिति के मैनेजर जीतमल शर्मा ने श्रद्धालुओं को फल फ्रूट वितरित कर उद्घाटन किया। प्रदीप दुगड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा करने से उनके मन को शांति मिलती है। सालासर बालाजी की कृपा से यह सब सम्भव होता है।इसी तरह सावरथिया सेवा सदन के रमेश कुमार सावरथिया ने बताया कि पिछले सोलह साल से वे शरद पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में बाबा के भक्तों के लिये भंडारा लगा रहे हैं। जहां खाने पीने के साथ ही पैदल यात्रियों के पैरों की मसाज की व्यवस्था भी है। खास बात यह है कि सावरथिया अपने पूरे परिवार के साथ हॉंगकॉंग से आकर भक्तों की दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं। भंडारे के लिए उन्होंने फतेहपुर रोड़ पर बेशकीमती जमीन भी खरीद ली है। ताकि भंडारा लगाने में कोई दिक्कत ना हो। सावरथिया की पत्नी अरुणा देवी, बेटे कृष्णा बेटियों पूजा और रक्षा सहित 51लोग दिन रात आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए है।