सूरजगढ़ [के के गाँधी] कस्बे के श्याम मंदिर से बाबा के जयकारों के साथ प्राचीन निशान पदयात्रा शुरू हुई निशान के साथ हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने पदयात्रा शुरू की। बुधवार को प्राचीन श्याम मंदिर से भगत मनोहर लाल सैनी के नेतृत्व में निशान की पूजा अर्चना कर हजारों श्याम भक्तों के साथ निशान उठाकर खाटुधाम के लिए रवाना हुए। मंदिर से निशान निकलने के बाद मंडी स्थित श्याम मंदिर पहुंचते पहुंचते कई घंटो का समय लग जाता है रास्ते में भक्त निशान के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में खड़े रहते है। पदयात्रा के दौरान रास्ते में भक्तगण जगह-जगह निशान के दर्शन व पुजा अर्चना कर स्वागत करते है। निशान के साथ चल रहे श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ निशान पर ईत्र व फुलों की बरसात करते चलते है। निशान फाल्गुन मास की दसमी को खाटु धाम पहुंचेगा जहां एक दिन विश्राम के बाद बारस को सबसे पहले खाटु मंदिर के शिखर बंद पर चढ़ाया जाएगा। रास्ते में जगह जगह श्याम भक्तों की सेवार्थ भंडारे व चिकित्सा शिविर लगाए जाएगें जिनमें भक्तों की सेवा की जाएगी।