चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना की 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] कस्बे की 108 एंबुलेंस में बुधवार सुबह प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह 4 बजे सिंघाना की सरकारी अस्पताल से झुंझुनूं के जनाना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया था। बीहड़ के पास पर प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी मुकेश बादल व पायलट नरेश सैनी ने 108 एंबुलेंस में डिलीवरी करवाई। प्रसूता ने लड़के को जन्म दिया। डिलेवरी के बाद जच्जा-बच्चा को झुंझुनू के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों स्वस्थ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button