अपराधचुरूताजा खबर

फर्जी मतदान को लेकर हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान दिवस 7 दिसम्बर शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान उपखण्ड के ग्राम खुडेरा छोटा में फर्जी मतदान को लेकर हुई मारपीट के सन्दर्भ में रविवार 9 दिसम्बर को पीडि़त पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। थाना कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार दीपाराम पुत्र दीपुराम जाट उम्र 65 वर्ष ने हाजिर थाना प्राथमिकी दर्ज करवायी की विरेन्द्रसिंह, रतनसिंह, महेन्द्रसिंह, कमलसिंह, देवेन्द्रसिंह, गोविन्दसिंह, सतवीरसिंह, राजुसिंह, विजयसिंह, जयसिंह, मुकेशसिंह, शिवपालसिंह व जोगेन्द्रसिंह आदि ने मतदान के दिवस खुडेरा छोटा में फर्जी मतदान करवाने का प्रयास किया और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया। जिस पर इन लोगों को उलावहना दिया तो यह मारपीट पर उतारू हो गये और इन सभी लोगों ने एक राय होकर हम लोगों से मारपीट की। पुलिस ने प्राप्त रिपोर्ट पर भा.द.सा. की धारा 143, 323 व 341 केे तहत 367/18 पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। सनध: है कि मतदान के दिवस स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक ने जान से मारने के लिए हमला करने का आरोप लगाते हुए 10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें गांव खुडेरा बिकान निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 दिसम्बर 2018 को दोपहर 12 बजे गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में मतदान के दौरान रामोतार जाट जाति के प्रति वोटिंग डलवा रहा था। इसी दौरान मेरे भाई वीरेन्द्र सिंह ने इसका विरोध किया तो रामोतार ने मेरे भाई के साथ झगड़़ा करने का प्रयास किया। जिस पर मेरा भाई वीरेंद्र स्कूल के पास जाकर खड़ा हो गया। कुछ देर बाद रामोतार, उगाराम, धन्नाराम, मोहनराम, सुरेंद्रकुमार, रामरतन, शेराराम, केसराराम, मुकेश व विधाधर सभी ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से भाई वीरेन्द्र से पाइप, ईटो व डंडो से हमला कर दिया। जिसे मेरे भाई वीरेंद्र को चोटे आई, जिसे रतनगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया चिकित्सकों ने उसे गंभीर घायल होने पर बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button