झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर

बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी को एजूकेशन टुडे के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर बालिका आवासीय विद्यालयों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर व राज्य स्तर (राजस्थान) में प्रथम स्थान के विद्यालयों की श्रेणी में घोषित किया गया है। इस सर्वे में सीबीएसई, आईसीएसई व स्टेट बोर्ड के 1615 विद्यालयों को शामिल किया गया था। विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने बताया कि इस सर्वे में सहशैक्षणिक गतिविधियों सहित विभिन्न बिन्दुओं को शामिल करते हुए 10 मापदण्डों के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया गया व अभिभावकों एवं जूरी के वोटों के आधार पर बिरला बालिका विद्यापीठ विद्यालय पिलानी को इसमें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। डॉ कस्तूरी व विद्यालय बर्सर सीमा सिन्हा ने बताया की यह पुरस्कार विद्यालय की पूर्व छात्रायें बैच सत्र 2007 व 2010 की पूर्व छात्रा कृतिका वर्मा व सुप्रिया वर्मा ने बैंगलोर में 8 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किया। विद्यालय की इस उच्च कोटी की सफलता के लिये बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट पिलानी के निर्देशक एवं अन्य अधिकारियों ने विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी सहित विद्यालय स्टाफ के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्राओ को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button