चुरूताजा खबरपरेशानी

बिजली की समस्या को लेकर 8 गांवों के किसानों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर उपखंड इलाके में इन दिनों में बिजली के कम वॉल्टेज और सही बिजली सप्लाई नहीं होने के विरोध में किसान हर रोज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को सुबह चार बजे ही मेहरासर चाचेरा जीएसएस के आगे 8 गांवों के किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना दे दिया।विभाग द्वारा 700 कृषि कनेक्शनों और 4000 घरेलू कनेक्शनों की सप्लाई को बंद कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है, तब मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ा है।राणासर के सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बिजली विभाग 6 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, जबकि हकीकत में किसानों के पास 1 घंटे ही बिजली नहीं मिल रही है। कभी-कभी तो 24 घंटे तक बिजली सप्लाई थ्री फेस में नहीं आती है, जिसके कारण किसानों की सारी फैसले चौपट हो रही है। इस जीएसएस के अंतर्गत आने वाले मेहरासर चाचेरा, राणासर बिकान, आसलसर, अडमालसर, बरडासर, दुलरासर, अजीतसर आदि गांवों में 700 कृषि कनेक्शन पर बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है।

जिसके कारण किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है।किसान विक्रम सिंह राठौड़ और नाथूराम देहडु ने बताया कि अगर आज समाधान नहीं किया गया, तो मेगा हाईवे को जाम किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखकर मौके पर कनिष्ठ अभियंता पहुंचे, लेकिन किसानों ने कनिष्ठ अभियंता से बात करने के लिए इनकार कर दिया।उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग के उच्च अधिकारी वार्ता करने के लिए आएंगे। तभी हम वार्ता करेंगे, अन्यथा हम मजबूर होकर मेगा हाईवे को जाम करेंगे।इस मौके पर सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़, पाबूदान देहडू, विक्रम सिंह राणासर, दारा सिंह शेखावत, राधेश्याम जोशी, रणवीर सिंह, गोविंदराम, हेतराम मेघवाल, बन्ने सिंह राजपूत, पृथ्वी सिंह मांगासर, श्रवण सिंह, सुरेंद्र सिंह, रोहिताश पांड्या, नरेंद्र सिंह, किशन सिंह महेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।ग्रामीण बिजली कार्यालय के सहायक अभियंता विनोद कुमार मीणा ने बताया कि जो किसानों की समस्या है उसकी गंभीरता से लेते हुए हमने सर्वे करवाते हुए उच्चाधिकारियों को नया फीडर की लाइन डालने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। कम वॉल्टेज के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके बारे में जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बारे में हम लगातार हमारे उच्चाधिकारियों के संपर्क में है। फिर भी समाधान जल्द करवाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button