वार्ड नंबर 26 व 27 में नगर पालिका द्वारा कचरा नहीं उठाने को लेकर सोमवार को वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी रेनू मीणा को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासी रिजवान अंसारी ने बताया कि पालिका द्वारा संचालित कचरा उठाने वाली गाड़ी मोहल्ले में नहीं आती है। वार्ड में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं जो की बदबू मारता है तथा गंदे कचरे की वजह से गंदगी फैली हुई है जिसकी वजह से उसमें जहरीले मच्छर पनप रहे है। जिनकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं । कचरे का निश्चित स्थान नहीं होने की वजह से घरों का कचरा लोग बाहर गली में डालते हैं । जिनकी वजह से मोहल्ले में अक्सर झगड़ा भी होता रहता है। वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी को संबंधित विभाग को अवगत करा कर समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा।